Happy New year dua,naye sal ki dua, नए साल की दुआ

Happy New year dua,naye sal ki dua


आज की पोस्ट 
नए साल की दुआ और उसका सबूत

क्या नए साल पर कोई दुआ है और क्या वह पढ़नी चाहिए या नहीं जी हां बिल्कुल है और वह सहाबी रसूल ﷺ से साबित है

आइए सबसे पहले मैं आपको नए सालकी दुआ बता दूं जो असहाबे रसूल से साबित है फिर तअल्लुक़ से चंद हदीसे जिक्र करूंगा के 
نئے سال یا نیا چاند چاند دیکھنے پر یہ دعا پڑھی آجانے والی ساری بلایں انشاءاللہ دور ہو جاتے ہیں 

بسم اللہ الرحمن الرحیم
اللَّهُمَّ أَدْخِلْهُ عَلَيْنَا بِالْأَمْنِ وَالْإِيمَانِ وَالسَّلَامَةِ وَالْإِسْلَامِ _ وَرِضْوَانٍ مِنَ الرَّحْمٰنِ _ وَجِوَارٍ مِنَ الشَّيْطَانِ

तर्जुमा = अए अल्लाह पाक इस चांद को हमारे ऊपर अमन ईमान सलामती और इस्लाम के साथ और रहमान की रज़ामंदी और शैतान के बचाव के साथ दाखिल फरमा (आमीन)

इस दुआ को नए साल पर जब चांद देखो तो पढ़ना चाहिए हदीस में चार या पांच सहाबा किराम से साबित है 

ह़ज़रते अब्दुल्लाह बिन हश्शाम ह़ज़रते अब्दुल्लाह बिन मसाइब हज़रते तल्हा: बिल उबैदुल्ला और ह़ज़़रते इब्ने उमर रजि अल्लाह तआला अन हुमा

एक हदीस ए पाक जिक्र कर दूं हदीसे पाक ह़ज़रते अब्दुल्लाह बिन हश्शाम से रिवायत है कि सहाबाए किराम येह दुआ सिखाते थे साल की आमद पर या चांद निकलने पर

अगर कोई खता या गलती हो गई हो तो गुजारिश है कमेंट में
जरूर बताएं

पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर कीजिएगा

Post a Comment

0 Comments