youm e ashura kab hai 2022,asura ka roja, आशूरा का रोजा, मोहर्रम के रोजें की फजीलत

youm e ashura kab hai 2022


आज की पोस्ट 
यूऊमे आशूरा के रोजे़ और उसकी फज़ीलत

दोस्तों कुरआ़ने करीम में आशूरा के दिन और उसके रोज़ो की बहुत फजीलत आई कुरआने पाक में अल्लाह तआला ने महीनों की तादाद 12 बयान फरई है जिस दिन जमीन और आसमान पैदा किए गए जिनमें 4 महीने गुरमत वाले हैं

हुरमत के महीनों में से अल्लाह के नजदीक मोहर्रम भी है और इसी माह में आशूरा का दिन भी है जिसमें इ़बादत करने वाले के लिए अजीब सवाल मुकर्रर किया गया ग़ौसे आ़ज़म रदियल्लाहु तआ़ला अनुहू फरमाते हैं हमसे अबू नसर ने सनद
के साथ हज़रते इब्ने अब्बास का यह क़ौल नकल किया

कि रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया जिसने मोहर्रम के किसी दिन रोजा रखा उसको हर रोजा के बदले 30 दिन के रोज़ो का सवाब मिलेगा सुभान अल्लाह 

मैमून बिन मेहरान ने हज़रत इब्ने अब्बास का यह क़ौल नक़ल किया है की रसूलुल्लाहﷺ ने इरशाद फरमाया जिसने मोहर्रम की 10 तारीख यानी यउमें आशूरा का रोज़ा रखा उसको 10000 फ्रीरिश्तों और 10000 शहीदों और 10,000 हज़ार ह़ज व उमरा करने वालों का सवाब दिया जाएगा

और जिसने आशूरा के दिन किसी यतीम के सर पर हाथ फेरा अल्लाह पाक उसके सर के हर बाल के बदले में जन्नत में उसका दर्जा बुलंद करेगा और जिसने आशूरा की शाम को किसी मोमिन का रोजा खुलवाया

गोया उसने अपनी तरफ से तमाम उम्मते मोहम्मदियाﷺ का रोजा खुलवाया और सारी गम्मत का पेट भरा सहाबा इकराम ने अर्ज किया या रसूलुल्लाहﷺ क्या अल्लाह पाक ने आशूरा के दिन को तमाम दिनों पर फजीलत दी है हुजूरﷺने फरमाया हां

अल्लाह तआला ने आसमानों जमीनों पहाड़ों समुंदरों को आशूरा के दिन पैदा फरमाया लोह और क़लम को भी आशूरा के दिन पैदा किया और

ह़ज़रते आदम आशूरा के दिन पैदा हुए हजरते आदम को जन्नत में आशूरा के दिन दाखिल किया हजरते इब्राहीम अलैहिस्सलाम आशूरा के दिन पैदा हुए उनके बेटे का फिदिया कुर्बानी आशूरा ही के दिन दिया गया 

फिर औन को आशूरा के दिन गरक़ किया हजरते अयूब अलैहिस्सलाम की तकलीफ आशूरा के दिन दूर फरमाइ हजरते आदम अलैहिस्सलाम की तौबा आशूरा ही के दिन कुबूल फरमाइ हजरते दाऊद अलैहिस्सलाम की लग़जि़श आशूरा के दिन मुआ़फ फरमाइ

और हजरते ईसा अलैहिस्सलाम आशूरा के दिन पैदा हुए कयामत भी आशूरा के दिन ही बरपा होगी 

दोस्तों आशूरा के दिन की भी फजीलत सुन ली आशूरा के रोजो की भी फजीलत सुन ली आपको मालूम हो गया होगा कि आशूरा अल्लाह के नजदीक कितनी फज़ीलत वाला दिन है 

अल्लाह तआला तमाम मोमिनीन को यौमे आशूरा के रोजे और उसकी कद्र करने की तौफीक अता फरमाए आमीन

पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा

Post a Comment

0 Comments